पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप तोमर द्वारा गत रात पुलिस, खनिज विभाग एवं राजस्व अधिकारियों के दल द्वारा मेहरा टोल नाके पर वाहनों की जांच की गई। जाँच के दौरान चार डम्फर, गिट्टी एवं डस्ट बिना परमिट के परिवहन करते पाए जाने पर चारों वाहनों को जब्त कर थाना सिरोल के सुपुर्द किया गया।
अभियान के तहत ही तहसीलदार घाटीगाँव श्री सीताराम वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस के दल ने नयागांव बायपास तिराहे पर वाहनों की जाँच की। जाँच के दौरान चार डम्फर बिना रॉयल्टी के एवं ओवर लोड़िंग के पाए गए। चारों वाहनों के विरूद्ध जब्ती का प्रकरण कायम कर वाहन झाँसी रोड़ थाने के सुपुर्द किए गए। इस अभियान के दौरान खनिज अधिकारी श्री गोविंद शर्मा एवं पुलिस व राजस्व के अधिकारी साथ थे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिटी श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि जाँच के दौरान बिना रॉयल्टी के परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त कर वाहन मालिक के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया है। सभी वाहन मालिकों के विरूद्ध अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने का प्रकरण चलाकर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
from New India Times https://ift.tt/2m20WJs
Social Plugin