मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी के भतीजे, सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर के प्राध्यापक डॉक्टर फरीद क़ाज़ी ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद तेज़ी से उभर रही एमआईएम का दामन थाम लिया है। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नईम अंसारी (इंदौर) ने उन्हें इंदौर संभाग के 4 जिले (बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, खरगोन) का संभागीय अध्यक्ष बनाते हुए अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। डाॅक्टर फ़रीद क़ाज़ी के साथ उनके साथी और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस दीदी के निकट रहे ज़िला वक़्फ़ कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉ इमरान खान ने भी एमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
जानकारी के अनुसार डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी और डॉक्टर इमरान खान की जोड़ी विगत कुछ माह से एमआईएम की सदस्यता प्राप्त करने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे और अंत में इस जोड़ी को एमआईएम में एंट्री मिल ही गई। यह जोड़ी एक और एक 11 की तर्ज़ पर पार्टी के प्लेटफार्म से अपनी क़ौम की आवाज़ बुलंद करेंगे।
from New India Times https://ift.tt/2nIoH9O
Social Plugin