गोला गोकर्णनाथ में चल रहा है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय मीनाक्षी अग्रवाल के आवास पर राधा माधव पीठाधीश्वर बाल व्यास रोहितानंद जी महाराज ने भागवत कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में भगवान और भक्त की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए परीक्षित ने संत की परीक्षा ली थी तो उन्हें मरना पड़ा और माता सती ने भगवान भोलेनाथ की परीक्षा ली तो परिणाम स्वरूप यज्ञ कुंड मे जलकर मरना पड़ा
भगवान ने स्पष्ट कहा है,
“जो अपराध भगति संग करहि |
राम रोष पावक सो जरहि ||”
राधा माधव पीठाधीश्वर बाल व्यास रोहितानंद जी महाराज ने कहां प्रथम गुरु मां होती है और द्वितीय गुरु जीवन के मार्ग को प्रशस्त करते हैं
उक्त अवसर पर रोहितानंद महाराज जी ने श्रोताओं को व्यास गद्दी से आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय मीनाक्षी अग्रवाल के प्रतिनिधि अरविंद पांडे, भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी वरुण, सभासद पियूष कुमार,केशव अग्रवाल, विवेक पांडे,शिवम सिंह श्री रामचंद्र सोनी, श्रीराम बाजपेई, अशोक अवस्थी, शंकरलाल हालन, राजेश बाजपेई, रामकृष्ण मिश्रा, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, संजय गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता, विद्याराम गुप्ता, डॉ. जटाशंकर सिंह, श्रीराम राजपूत, रामस्वरूप मिश्रा, ज्ञानी गुरमुख सिंह, रामकृष्ण गुप्ता, विजय प्रकाश दीक्षित, माया प्रकाश शुक्ला, महेंद्र त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, डॉ वेदप्रकाश अग्निहोत्री, संत कुमार बाजपेई, बैजनाथ अग्निहोत्री, आनंद प्रकाश शुक्ला, राजीव गुप्ता, पं श्रीकांत शुक्ला, बृजेश मिश्रा मिथिलेश अवस्थी, मोहनलाल मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, वीर सिंह आलोक तिवारी, मातृशक्ति मंजू भारद्वाज, शकुंतला राजपूत,अनीता गुप्ता, सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे



from New India Times https://ift.tt/2mwEsQu