श्रीराम ट्रान्सपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी ने मेधावी छात्रों को पुरुस्कार के रूप में प्रदान की छात्रवृत्रि

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर में कचहरी चौराहा पर स्थित श्री राम ट्रान्सपोर्ट फाइनेन्स लिमिटेड कम्पनी द्वारा मंगलवार को कक्षा 7 से लेकर कक्षा 12 तक के मेधावी छात्रों को प्रथम स्थान पर आने पर पुरस्कार राशि देने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रांच फाइनेंस कम्पनी के जबलपुर के मुख्य अधिकारी विवेक निगम जी आर वी एच व देवरी ब्रांच के मुख्य अधिकारी राजकुमार दांगी, संजय बृजपुरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवरी, अनंतराम रजक, महेन्द्र खल्ला, संजय चौरसिया व छात्रों के परिजन तथा पत्रकार गण ब्रांच स्टाफ आदि शामिल रहे। जिनके द्वारा श्री राम ब्रांच कम्पनी ने 190 बच्चों को 3 हजार से लेकर 3500 व 90% से ज्यादा आने वाले बच्चो को 5 हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की गई।



from New India Times https://ift.tt/2lmGB1a