पवन परूथी/गुलशन परूथी/संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT:
तीस मारखां बटालियन की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल राजीव शर्मा व डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेमचंद के नेतृत्व में एनसीसी एकेडमी कम्पू पर सीएटीसी कैम्प जारी है।
सीएटीसी कैम्प के सातवें दिन एनसीसी गर्ल्स कैडेटों से फायरिंग रेंज एसएएफ ग्राउण्ड पर फायरिंग कराई गई एवं निशाना साधना सिखाया गया। इस मौके पर कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीव शर्मा ने कैडेटों को हथियार चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर ब्रिजेश सिंह, सूबेदार हरकेश गुर्जर, हवलदार पारस सिंह, हवलदार ए के तिवारी तथा एएनओ लेफ्टिनेंट आर के डवरिया उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2nE87aQ
Social Plugin