वित्त मंत्री से भी आगे निकले गडकरी, कहा- ई रिक्शा से आई अर्थव्यवस्था में गिरावट


देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है। ऐसे में मोदी सरकार और उसके मंत्रियों से जनता सवाल पूछ रही है। जनता द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मोदी के मंत्री ऊलजलूल बयान दे रहे हैं। ऑटो सेक्टर पर पड़ी मंदी की मार को लेकर मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जो बयान दिया था। उस बयान से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दो कदम और आगे निकल गए।


नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ओला-उबर वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने का असर भी गाड़ियों की खरीद पर पड़ा है। उन्होंने आगे कहा, “वित्त मंत्री की बात को गलत तरीके से समझा गया। जब ई रिक्शा आया तो ऑटो रिक्शा के बिजनेस में कमी आई, फिर ऑटो रिक्शा से पब्लिक ट्रांसपोर्ट अगर बेहतर हुआ है, तो स्वाभिक है कि ई रिक्शा में कमी आ सकती है। चीन में मौजूदा समय में 60 लाख बसें हैं। हमारे देश में 10-11 लाख बसें हैं। हम सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में लगातार सुधार कर रहे हैं। नई-नई तकनीकि आ रही है, नए-नए आविष्कार आते हैं, और इसके नतीजे होते ही हैं।”
न्यूज सोर्स : नवजीवन

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31rbktA
via IFTTT