शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
संजय शर्मा पिता लक्ष्मण शर्मा 22 साल निवासा एच.18 वाल्मीक कैम्पस कलियाश्रोत डेम कोलार रोड भोपाल द्वारा थाना हबीबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16/09/19 को 108/58 शिवाजी नगर भोपाल से काले रंग की पल्सर क्रमाक एम.पी.04 एम.क.2423 अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिस पर से अपक्र.779/19 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्री इरशाद क्ली पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर भोपाल व पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा आदेशित व न.प.अ.भपेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित करने पर धोखाधडी के आरोपियों की पतारसी एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेत आदेशित किया गया था, उक्त तारतम्य में थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर थाना एवं दीगर थाना क्षेत्र में चोरी गई 05 मोटरसाइकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
श्री इरशाद वली पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर भोपाल व पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व्दारा आदेशित व नपु अभूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में हबीबगंज पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों इमरान उर्फ चुन्नी पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी 610 क्वाटर कोलार रोड भोपाल और जितेन्द्र जाटव पिता लखन लाल जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी 610 वाटर कोलार रोड भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपियो से थाना एवं दीगर थानों की चोरी गई 05 मोटर
साइकल बरामद किया गया।
आरोपीगण वाहन पार्किग एवं घर की वाउंड्रीवाल में से सूने स्थानों पर से वाहनो के लॉक तोड़कर अपने साथियों की मदद से वाहन को चुराते थे।
from New India Times https://ift.tt/2neOwyj
Social Plugin