वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
नगर पंचायत खीरी में लगने वाले ऐतिहासिक बिसवां मेले में इस बार नगर पंचायत खीरी द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद प्रयास किये गए हैं। इस बार रोशनी की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए मेला क्षेत्र की एक एक गली में विभिन्न स्थलों पर LED लाइटें लगवाई गई है। इस बार एक नई पहल करते हुए मेला क्षेत्र में CCTV कैमरे लगवाये गए हैं जिससे अराजक तत्वों पर तगड़ी निगाह रखी जा सकेगी। सोमवार को मेला क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभी सभासदों ने मेला क्षेत्र के एक एक कोने का दौरा किया और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित कर्मचारियों और दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ईओ वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए मेले में इस वर्ष पहली बार कैमरे लगवाए गये हैं। साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गई है, ट्रेनों के संचालन के चलते इस बार खीरी स्टेशन से मेले तक आने वाले रास्तों पर भी लाइटें लगवा दी गई हैं। यद्दपि बारिश के चलते कुछ दिक्कतें आ रही हैं परंतु फिर भी हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मेले में आने वाले दुकानदार और आम लोग इस बार अच्छी यादों के साथ वापस जाएं।
from New India Times https://ift.tt/2o3ZNSk
Social Plugin