राजीव गांधी स्कूल में आधार संस्था की वर्कशॉप | BHOPAL NEWS

भोपाल। आधार संगठन - डॉ. अनुपमा माहेश्वरी-इनहेरेंट टैलेंट मेंटर के मार्गदर्शन में इग्नाइटिंग इनहेरेंट टैलेंट ने अनूठी पहल के तहत कैरियर विकल्पों के बारे में जागरूक करने के लिए भोपाल में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन शुरू किया है।

इसके तहत, एक और कार्यशाला 20/09/2019 को शासकीय राजीव गांधी स्कूल, मचना कॉलोनी, भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को मौज-मस्ती के माध्यम से करियर विकल्पों के बारे में बताया गया और उन्होंने बहुत उत्सुकता से सवाल भी पूछे।

यह कार्यशाला निम्न / मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों के लिए लाभदायक होगी। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जिन स्कूलों को इन कार्यशालाओं की श्रृंखला का लाभ उठाना है, उन्हें आधार, भोपाल से संपर्क करना चाहिए
पता: E-3 सीनियर MIG 12 अरेरा कॉलोनी भोपाल फ्रैक्चर अस्पताल, भोपाल के पास।
पिन कोड - 462016
फोन नंबर- 0755-4275551,4258622 9109548885


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2M5ISad