इंदौर। शहर में डेंगू (DENGUE) पीड़ित छह और मरीज सोमवार को सामने आए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) की लेबोरेटरी (Laboratory) से रिपोर्ट आने के बाद मलेरिया विभाग (Malaria department) ने इसकी पुष्टि की।
अब तक 31 मरीज डेंगू प्रभावित मिल चुके हैं। नए मिले छह मरीज नंदानगर, सूरज नगर, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा नगर, ई सेक्टर सुदामा नगर व जानकी नगर (Nandanagar, Suraj Nagar, Dwarkapuri, Annapurna Nagar, E Sector Sudama Nagar and Janaki Nagar) से शहर के अलग-अलग अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती हुए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि प्रभावित मरीजों के घर के पास 50 घरों में जांच के साथ दवा का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने के लिए पहुंच रही है।
इस समस्या से निबटने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने 19 फॉगिंग मशीनें खरीदी हैं। यह मशीनें कुल 11 लाख की लागत से खरीदी गई हैं। इन मशीनों से सभी 19 जोन में फॉगिंग कराए जाने के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। लेकिन फिर भी शहर में मच्छरों की समस्या तेजी से बढ़ रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/301HiPH

Social Plugin