भाेपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश का नया रिकॉर्ड बनने ही जा रहा है। बस .4 सेमी बारिश की और जरूरत है और जिस तरह से भोपाल के आसमान पर बादल ने सपरिवार डेरा डाल रखा है, विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि रिकॉर्ड बनकर ही रहेगा।
भोपाल में 168.4 सेमी बारिश का रिकॉर्ड
सोमवार रात 11:30 बजे तक सीजन की बारिश का आंकड़ा 167.65 सेमी पहुंच गया था। यह तड़के 168 सेमी पर पहुंच गया। 33 साल में दूसरी बार यह सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है। 13 साल पहले 2006 में सीजन में कुल 168.4 सेमी बारिश हुई थी। 33 साल पहले 1986 में पहली बार सीजन की बारिश का आंकड़ा 160 सेमी पार पहुंचा था।
पहली बार भोपाल के सभी डैम फुल
बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट, अभी 1666.70 फीट
कलियासाेत डैम लेवल एफआरएल 505.67, अभी लेवल 505.67 मी.
काेलार डैम लेवल एफआरएल 462.20, अभी लेवल 461.93 मी.
केरवा डैम एफआरएल 509.93, अभी लेवल 509.93 मी.
रिकॉर्ड-दर- रिकॉर्ड
2006 168.40 सेमी
1986 160.86 सेमी
1996 155.65 सेमी
2016 146.41 सेमी
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/302lqDU

Social Plugin