BHOPAL में 200 रुपए का महापौर स्मार्ट कार्ड 500 का, छात्र नाराज, लामबंदी शुरू

भोपाल। शिवराज सिंह सरकार ने ऐलान किया था कि छात्रों को लोकल लो फ्लोर बसों में फ्री यात्रा कराई जाएगी। घर से कॉलेज आने जाने के लिए उन्हे टिकट नहीं लेना होगा। फिर 200 रुपए का महापौर स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया। कुछ समय पहले इसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया और अब 500 कर दिया गया। एक ही साल में हुई इस वृद्धि से छात्र नाराज हैं। वो लामबंद हो रहे हैं। 

पहले फ्री यात्रा का ऐलान हुआ, फिर 200 रुपए वाला कार्ड आ गया

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहर के छात्रों के लिए फ्री यात्रा की घोषणा की गई थी जिसका किराया सरकार द्वारा वहन किया जाना था। फिर कुछ समय बाद सरकार की योजना के तहत महापौर स्मार्ट कार्ड लांच किये गए। जिसमें सामान्य यात्रियों के लिए 800 रुपए प्रतिमाह, महिलाओं, बुजुर्गों, कर्मचारियों के लिए 400 और विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए मासिक रीचार्ज का शुल्क तय किया था। फिर इसे बढ़ाकर पहले 300 और अब 500 कर दिया गया है। 

शहरी विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने दिलाया भरोसा

इस मामले को लेकर छात्र शहरी विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के पास पहुंचे जिसमें उन्होनें मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता जी से बात की और भरोसा दिलाया कि स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के बढ़े रेट कम होगें। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Icy1tM