त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जन्म जयंती शिक्षक दिवस पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने 2 हजार शिक्षकों का एक ही जगह पर साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने अपना स्वागत ना कराकर सबसे पहले शिक्षकों का सम्मान किया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घर वाले तो केवल 5 वर्ष संस्कार देते हैं 5 वर्ष के बाद संस्कार शिक्षक ही देते हैं जो योगदान गुरु देते हैं वह कोई नहीं देता। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा आज में उन गुरुओं को प्रणाम करता हूं जिनकी बदौलत आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं। आज मध्य प्रदेश सरकार ने स्थानांतरण नीति बनाकर हजारों शिक्षकों को अपने परिवार के पास पहुंचाया। 70000 में से 37000 शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण किया गया है। पूर्व सरकार ने कभी शिक्षक को शिक्षक ही नहीं माना। शिक्षकों से मेरी एक ही अपेक्षा है कि रिजल्ट ऐसा आना चाहिए कि 75% छात्र-छात्राएं प्रवीण सूची में आएं। शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति मेरे पास कभी भी आ सकता है मैं आपके लिए विधायक, मंत्री नहीं मैं एक आम नागरिक हूं। शिक्षा के साथ-साथ कृषि के विकास के लिए मुझे अवगत कराएं।
कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया। कार्यक्रम में निःशुल्क गैस सिलेंडरों का वितरण किया गया। प्रकाशचंद्र शिक्षा समिति द्वारा बधाई एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में जे डी आरएन शुक्ला, डीईओ महेंद्र प्रताप तिवारी, डीपीसी एच पी कुर्मी, प्राचार्य केपी बढ़ गईया, श्रीमती मीरा चंद्रभान यादव, तहसीलदार कमलेश अग्रवाल, थाना प्रभारी एम एस जगेत, सहायक संचालक आरके नामदेव, बीईओ पीके जैन, संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर, पूर्व सरपंच उमेश खेहुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, उपसरपंच संदीप कटारे, जनपद अध्यक्ष आंचल आठिया, बाबा राजोरिया, संजय ब्रजपुरिया, मुकेश सोनी, रामदास पाठक, संजय जैन, अंजनी फौजदार, राजेश शुक्ला, अरुण दुबे, देवीसींग केवट, धर्मेन्द्र दुबे, सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/34vi4J0
Social Plugin