सीएम के आगमन को लेकर चंद्र प्रकाश वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने जलालपुर क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। 7 सितंबर को जलालपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के मैदान में जलालपुर की जनता को संबोधित करेंगे।जिसको लेकर अकबरपुर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने अपने कार्यालय कैंप शहजादपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रैली को कामयाब बनाने के लिए रणनीति तैयार की, चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से 3000 लोगों की भीड़ जाने की उम्मीद है जिसको लेकर पार्टी में आयोजन की चल रहीं हैं तैयारियां, नगर महामंत्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह 10:00 बजे से कार्यालय कैंप पर इकट्ठा होंगे भाजपाई जलालपुर उप चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानकर तैयारी में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी के आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। उनकी सुरक्षा और निरीक्षण के स्थान तय होने बाद जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की।जनपद के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जलालपुर पहुंच कर यहां बने हैलीपेड का निरीक्षण किया। साथ ही बैठक स्थल को भी देखा और वहां की तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।



from New India Times https://ift.tt/34qpEV8