ग्राम विकास अधिकारी ने किसान नेता व प्रधानों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

खीरी जनपद की गोला तहसील क्षेत्र के कुम्भी ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने एक किसान नेता समेत कई ग्राम प्रधानों पर जातिसूचक गालियां देने व प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाये हैं। इस घटना से आक्रोशित ग्राम विकास अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विकास भवन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर के मोहल्ला शिवसागर कालोनी निवासी त्रिवेंद्र कुमार रैदास गोला तहसील की कुम्भी ब्लाक के रसूलपुर व देवरिया ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की सुबह त्रिवेंद्र कुमार का शव अपने ही कमरे मे फांसी के फंदे पर झूलता मिला। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला। अपने पिता को सम्बोधित सुसाइड नोट मे त्रिवेंद्र कुमार ने आत्महत्या का कारण बताते हुए लिखा है कि किसान यूनियन के अध्यक्ष व रसूलपुर प्रधान तथा देवरिया प्रधान पुत्र पप्पू द्वारा उसे जातिसूचक गालियां दी जाती है तथा उसे प्रताडित किया जाता है। त्रिवेंद्र कुमार ने सुसाइड नोट मे आगे लिखा है कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालो को सजा जरूर मिले, जिससे वह किसी और को परेशान न कर सके। त्रिवेंद्र कुमार की मौत की सूचना पाकर जिले भर के ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किये जाने व तत्काल गिरफ्तारी किये जाने की मांग की।



from New India Times https://ift.tt/2UDyp9W