भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में जल्द ही छात्र संघ चुनाव होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में छात्र-छात्राएं अपना नेता खुद चुनें, सरकार यही चाहती है। इसके लिए छात्र-छात्राएं सीधे प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से वोट कर अपने नेता का चुनाव करेंगे।
हालांकि चुनाव कब होंगे, इस पर पटवारी ने सिर्फ इतना कहा कि जल्द होंगे। उल्लेखनीय है कि 1985-86 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सीधे वोटिंग के जरिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराने की प्रक्रिया अपनाई थी। इसके बाद भी काॅलेजों में चुनाव होते रहे, लेकिन प्रक्रिया दूसरी अपनाई गई, जो 2006-07 तक चली।
इस प्रक्रिया से चुने जाएंगे नेता
प्रत्यक्ष वोट प्रक्रिया के तहत काॅलेजों में हर क्लास से स्टूडेंट्स अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। फिर कॉलेज से ही यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि चुने जाएंगे। ये प्रतिनिधि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के जरिए विश्वविद्यालय का अध्यक्ष चुनेंगे। इसमें काॅलेज के चुने गए अध्यक्ष की भी भूमिका अहम होगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32a9r4h

Social Plugin