मुख्य आरोपी को छोड़ अन्य पर बनाया मामला, मुख्य आरोपी से सांठगांठ करने का पुलिस पर लगा आरोप

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी थाना में मंगल सुबह लगभग 4:30 बजे झुनकु वार्ड योगेन्द्र उर्फ हलके राजपूत पिता प्रीतम सीग राजपूत के निवास पर जुआ रिक्स करीब तीन माह खेला जा रहा था तब मुखबिर की जानकारी से छापा पड़ा जिसमें करीब 4900 रूपये जप्त किये गये और घटना स्थल पर मुख्य आरोपी को छोड़ कर अन्य पर मामला दर्ज किया गया। सूत्र से जानकारी में आया है कि पुलिस द्वारा एक बड़ी रकम का लेन देन करके मुख्य आरोपी को छोड़ा गया और पूरा घटना स्थल ही बदला गया जिसमें पुलिस द्वारा घटना स्थल बदलकर नया घटना स्थल में यह घटना बतायी जा रही है। देवरी रोड के किनारे बिजली पोल के नीचे छह व्यक्ति अवैध रूप से जुवा खेल रहे थे जिसमें ताहिर खान, शहबाज खान, प्रेम नारायण, शेखर जाट से शाहिद खान, सचिन पलिया को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 52 ताश के पत्ते एवं पास एवं फड़ से 4900 रुपए जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी दिखाई गई है।



from New India Times https://ift.tt/3481Tkw