इंदौर। मध्य प्रदेश के व्यापारिक राजधानी इंदौर का रेलवे स्टेशन (Indore railway station) ए-वन श्रेणी में शामिल है। इसके बावजूद यहां यात्रियों को रेलवे का भोजन और पानी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि इंदौर रेलवे स्टेशन का रेल भोजनालय महीनों से बंद पड़ा है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर स्थित नौ कैटरिंग स्टॉल और कैफेटेरिया में 'जनता खाना' (JANTA KHANA )का बोर्ड तो लगा है, लेकिन खाना किसी भी स्टॉल पर नहीं मिलता, जिसकी शिकायत 10 अगस्त को लिखित में की गई है। वहीं स्टेशन पर स्थित एकमात्र भोजनालय भी महीनों से बंद है। जनता खाने का मूल्य 15 रुपए है, जिसमें 175 ग्राम पुड़ी, 150 ग्राम सब्जी, 15 ग्राम अचार व एक हरी मिर्च सहित कुल 340 ग्राम वजन के खाने को स्टॉल पर बेचा जाता है।
रेलवे से मान्यता प्राप्त पीने के पानी का 'रेलनीर' का उत्पादन भी कम है, जिससे कैटरिंग स्टॉलों और लारियों पर इसकी पूर्ति नहीं हो पाती। रेलवे प्रशासन रेलनीर के अलावा दूसरे ब्रांड की कंपनियों के पानी को अधिकृत करे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2KvUmV2

Social Plugin