भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी बार वीडियो प्ले करने पर समझ आता है कि युवक एक एथलीट है और 100 मीटर की रेस दौड़ रहा है। उसने 11 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी नाप ली।
सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि यदि इस युवक को जूते और ट्रेनिंग मिल जाए तो यह क्या नहीं कर सकता। युवक ने दावा किया है कि वो 9 सेकेंड में 100 मीटर पूरे कर सकता है। यह युवक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर गांव का रहने वाला है। युवक का नाम रामेश्वर गुर्जर है।
यह वीडियो रामेश्वर गुर्जर ने खुद बनाकर वायरल करवाया है। वो चाहता है कि सरकार की नजर में आए और उसे एक मौका मिल सके। बता दें कि नरवर कस्बा, शिवपुरी जिला, ग्वालियर लोकसभा और करैरा विधानसभा में आता है। यही कारण है कि नरवर की तरफ कोई ध्यान नहीं देता।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31FSb6Z

Social Plugin