पुलिस ने नशा मुक्ति जनचेतना रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूक

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

रविवार को थाना प्रभारी आर एस ठाकुर की अगुवाई में देवरी पुलिस ने कस्बे में पुलिस बल व एन सी सी के कैरेड्स, नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ नशा मुक्ति जन चेतना रैली निकाल कर आमजन से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। रैली का शुभारंभ थाना परिसर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए नगर पालिका चौराहा, बस स्टैंड से होते हुए पुलिस थाना पर समापन हुआ। नशा मुक्ति रैली को बारिश का सामना भी करना पड़ा परंतु बारिश में भी सभी लोग डटे रहे। हाथों में नशा मुक्ति अभियान के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सभी लोग चल रहे थे।

थाना प्रभारी आर एस ठाकुर ने युवाओं को नशे का त्याग कर शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है। इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी आर एस ठाकुर, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, शैलेंद्र सिंह, मुकेश सेन, एएसआई हेमंत रजक, राजीव तोमर, नरहरि ठाकुर, राहुल, मुकेश, जी आर चौहान, आर डी टेकाम, नगर रक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश मिश्राआदि उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/2ZofCE9