संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली श्री पंचायत का सुस्त रवैया आम जन की मुसीबत बन के सिर चढ़ने लगा है। यहां पर ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव पर लचर व्यवस्था, खराब कार्य प्रणाली से कार्य करने के आरोप लगाए हैं। श्री पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि साहब 5 साल होने को है और श्री पंचयात में कोई शासकीय कार्य नहीं किया गया, जो पंचायत द्वारा काम होना चाहिए था या यूं कहें कि समूची पंचायत के काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। इसी पंचायत के अन्तर्गत कुंवरपुरा गांव को जाने वाली मुख्य सड़क ऐसी हालात में है कि कीचड़ से सनी पड़ी है जिसपर चलना दूभर है। सड़क को देख कर के बच्चों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि श्री पंचायत के सरपंच और सचिव की मनमानी व नकारापन हमारे लिए अभिशाप बन गया है।
from New India Times https://ift.tt/2Ztk1Ws
Social Plugin