आगामी त्योहारों को देखते हुए शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग

पवन परूथी, ब्यूरो चीफ, शिवपुरी (मप्र), NIT:

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सितम्बर माह में मनाए जाने वाले त्योहारों पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गए है उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि शिवपुरी जिले में सभी धर्मो के त्योहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परम्परा रही है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए आगामी दिनों में पड़ने वाले सभी धर्मों के त्योहारों को नागरिक आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाए। गणेश चतुर्थी एवं ढोल ग्यारस, मोहर्रम और अंनत चतुर्दशी के त्योहार पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में सदभावना एवं समन्वय समिति की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, एडीएम श्री आर.एस. बालोदिया, संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2ZGvmyr