रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
अलिराजपुर जिले के आंबुआ में आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम्बुआ थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक ए.एस.आई. नानूराम पटेल ने ली एवं उपस्थित सभी धर्मो के लोगो से आह्वान किया गया कि सभी लोग आपसी भाई चारे से त्यौहार को मनायें और जहां पर कुछ परेशानी आ रही हो तो तुरंत पुलिस को बतायें।
गांव में किसी प्रकार का विवाद न हो, अफवाह पर ध्यान न दें। ग्रामवासियों ने भी कहा कि हम आपसी सौहार्द भाईचारे से त्यौहार मनाएंगे। कार्यक्रम को एएसआई नानुराम पटेल, अफजल खॉन, हेड़ कानिष्टेबल अरविंद द्रिवेदी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर मनीष चरपटे, दुलेसिह, आराम का सराहनीय सहयोग रहा।
from New India Times https://ift.tt/2UhJflL
Social Plugin