गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत बुधवार दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट विद्यालय क्रं. 1 मुरार में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने 65वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल एवं हॉकी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने विद्यालय में प्रदेश के 11 संभागों से आये प्रतियोगी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें उचित अवसर और मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता है। यही खिलाड़ी आगे जाकर कॉमनवेल्थ, एशियन तथा ओलम्पिक में पदक जिताकर भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डे, खेल अधिकारी श्री होतम सिंह, परियोजना अधिकारी श्री संजीव शर्मा, श्री यू.सी. शर्मा, श्री जे.पी. मौर्य, सुश्री प्रतिभा त्रिवेदी, श्री एम.के. जैन उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2LioPoJ
Social Plugin