रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ एसडीएम अभय खराड़ी के विरोध में अनुभाग झाबुआ के खाद्य विभाग का कार्यपालिक अमला, सहकारिता विभाग के सभी विक्रेता, प्रबंधक पंचायत सचिव संगठन के सचिव व पदाधिकारी, रोजगार सहायक, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, वन समिति के अध्यक्ष, सचिव समस्त ने मिलकर एसडीएम खराडी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्टर प्रबल सिपाह को ज्ञापन दिया गया। 
कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को शासकिय कर्मचारी संघ के सैकड़ों कर्मचारियों ने मिलकर अवैध वसुली करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के विरोध में नारे लगाये, इसके साथ ही कलेक्टर को तानाशाह एसडीएम बताकर, ऐसे एसडीएम को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई
खाद्य आपुर्ति संघ के प्रांतिय अध्यक्ष एस.एस. गामड़ ने बताया कि, अभयसिंग खराड़ी एसडीएम पद का दुर्पयोग कर रहा है। अवैधानिक रुप से कर्मचारियों के साथ मनमाने व्यावहार कर रहे है, ओर अवैध वसुली भी कर रहा है। अत एवं इस तरह के व्यक्ति पद के लायक नहीं है !
जिला कलेक्टर से कहा के भ्रष्ट एसडीएम को जल्दी पद झाबुआ से हटाया जाये। ज्ञापन का वाचन एस एस गामड ने किया।
अंत सुनने के बाद, कलेक्टर प्रबल सिपाहा… दो टुक जवाब देकर चले गये, जैसे उनको एसडीएम के घमासान विरोध से कोई फर्क नहीं। विरोध करने वालो को कलेक्टर का जवाब था ठीक है।
बहरहाल, एक राजपत्रित अधिकारी पर भ्रष्टाचार अवैध वसुली का खुल आरोप करने वालो को कलेक्टर ने इसलिए तवज्जु नहीं दी क्योंकि वो शायद कोई सबूत नहीं दे पाये… यदी… एसडीएम के भ्रष्टाचार के अंधकार के खिलाफ लड़ाई खुलकर लड़ना है तो सबूत दिखाने होगे इस तरहा भ्रष्टाचार के आरोप तो लगते रहते हैं ! कर्मचारी संघ का कहना है कि तानाशाह एसडीएम को अगर नहीं हटाया गया तो चुनाव में कर्मचारियों के विरोध का सत्ता पक्ष को सामना करना पड़ेगा।
from New India Times https://ift.tt/2NAq1q9
Social Plugin