मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व निर्धारित एवं घोषित कार्यक्रम अनुसार मंडी बाजार में श्री उमेश जंगाले के कार्यालय पर मानव सेवा हेतु एक समीति का गठन करने हेतु शहर के चुनिंदा गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक साधारण बैठक (जनरल मीटिंग) आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से “मानव सेवा संस्था” नाम से एक समीति गठित कर सर्वसम्मति से समाज सेविका ऊषा अग्रवाल को अध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष प्रेमलता सांकले, दिव्तीय उपाध्यक्ष सुषमा गाड़ोदिया, सचिव उमेश जंगाले, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी एवं संचालक मंडल में पूर्व प्राचार्य मेघनाथ पटले, वैद्य सुभाष माने, प्रसिध्द कवि डाॅक्टर रमेशचंद्र शर्मा (धुआंधार), व्ही एन मोदी को चुना गया। मौजूद सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। संस्था सचिव उमेश जंगाले ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
from New India Times https://ift.tt/2ZkNnXP
Social Plugin