अध्यापक केशवलाल जी का कार्यकाल समाप्त होने पर आयोजित की गई विदाई समारोह

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र के ग्राम कुंवरसी कें शासकीय स्कूल में कार्यरत श्री केशवलाल सोनगरा शिक्षक का कार्यकाल समाप्त होने पर स्कूल द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक श्री केशवलाल सोनगरा को अभिनंदन पत्र एवं साल श्रीफल देकर स्वागत कर विदाई दी गई। केशवलाल जी ने अपने जीवन का एक लंबा समय बच्चों का भविष्य संवारने में गुजरा दिया और संस्था में अपने साथियों के साथ मधुर संबंध था । संस्था से विदाई कें समय सभी की आँखें नम हो गई । वही वरिष्ठजनों ने ससम्मान विदाई दी जिसमें (BEO नालछा) श्री लक्ष्मण राव जाधव, ( BRC नालछा) श्री दिलीप शास्त्री संकुल प्राचार्य सागोर नरेंद्र व्यास, नारायण सिंह डावर जन शिक्षक अनिल आशीर्वाल, कुंवरसी प्राचार्य श्री पूर्ण सिंह शर्मा और (H.M) कमल बरूआ कुंवरसी के पूरे स्टाफ और बच्चों, गाँव के लोगो ने बधाई देते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गई।



from New India Times https://ift.tt/2YD7E9T