महाराष्ट्र के भिवंडी में मात्र 6 सेकेंड में गिरी चार मंजिले की बिल्डिंग, दो की मौत, सात जख्मी, घायलों में दो अग्निशमन दल के जवान शामिल, बिल्डिंग से बाइक निकलने के चक्कर में गई दोनों की जान, 31 लोगों को दिया नोटिस, मनपा ने पहले ही खाली करा लिया था बिल्डिंग

शारिफ अंसारी, भिवंडी/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

भिवंडी के पिराणीपाड़ा इलाके में एक चार महले की बिल्डिंग मात्र 6 सेकेंड में भरभरा कर बैठ गई जिसमें दबने के कारण दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त बिल्डिंग के गिरने के बाद राहत बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन दल के दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। बताते हैं कि पूर्णरूप से अवैध बिल्डिंग मात्र 6 साल पहले बनी थी जिसके धराशाई होने से लोगों में आश्चर्य व्याप्त है।

ज्ञात हो कि भिवंडी के पिराणीपाड़ा इलाके में मुनव्वर बिल्डर द्वारा 6 साल पहले चार महले की अबैध बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था जिसमें कुल 22 परिवार के 80 से ज्यादा लोग रहते थे। उक्त बिल्डिंग का पिल्लर शाम सात बजे फटने लगा जिसकी सूचना मिलते ही मनपा प्रशासन के लोग अग्निशमन दल व पुलिस की मदद से बिल्डिंग को खाली कराने का काम शुरू कर दिया। रात 12.30 बजे तके बिल्डिंग को खाली भी करा लिया गया था। मात्र बिल्डिंग में रहने वाले चंद परिवार के लोग बिल्डिंग से अपना सामान निकालने में जुटे थे। इसी दौरान रात में 12.40 बजे एकाएक मात्र 6 सेकेंड के अंदर बिल्डिंग भरभराकर बैठ गई जिसके मलबे में कई लोग दब गए जिसके बाद मौके पर मौजूद मनपाकर्मी व अग्निशमन दल के लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुचि गई। तकरीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग के मलबे से आठ लोगों को निकाला गया।जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के दौरान जनता की मदद करते समय नरेंद्र बोवेन (फायर ब्रिगेड कर्मी ),देवी दास वाघा (अग्निशमन कर्मी) भी घायल हो गए हैं। बता दें कि बिल्डिंग का पिल्लर फटने की सूचना मिलने के बाद खुद मनपा आयुक्त अशोक रणखांब ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर बिल्डिंग में रहने वाले 22 परिवारों से बिल्डिंग को खाली करा लिया था। जैसे ही वे घटनास्थल से निकले बिल्डिंग गिर गई।

आयुक्त ने बताया कि बिल्डिंग हादसे के बाद आस पास के कुल 31 लोगों को नोटिस देकर बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। इधर घटना के 17 घंटे के बाद भी बिल्डिंग मलबा हटाने का काम शुरू था तथा कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी बता दें कि घर नंबर 401 पर बनी उक्त बिल्डिंग बेहद ही तंग व सरकरी गली में है जिसके कारण उसमें गाड़ी जाने की जगह न होने के कारण किसी तरफ प्रशासन के लोग मूसलाधार बारिश के बीच मलबा हटाने में जुटे रहे।

हादसे में मरने वालों का नाम

मोहम्मद आकिब मो हबीब शेख,(23), सिराज अहमद अनवर अली उर्फ बाबू अंसारी (25)।

घायलों का नाम
निजाम मोहम्मद अली सफीक (45), मोमिन नदीम मोहम्मद सफीक(21), हसनुद्दीन शेख(43), अब्दुल अजीज सय्यद(65), जावेद कमरुद्दीन शेख (40)।
गौरतलब है कि भिवंडी में पिछले तीन वर्ष में हुए आधा दर्जन बिल्डिंग हादसों में 24 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 30 लोग जख्मी हो चुके हैं इसके बावजूद प्रशासन बिल्डिंग हादसों को लेकर गंभीर नहीं है।

बाइक के चक्कर मे गई जान

पिराणीपाड़ा के मुनव्वर बिल्डिंग के मलबे में मरे दोनों युवक आपस मे घनिष्ठ मित्र थे।स्थानीय लोगो का कहना है कि बिल्डिंग में चौथे महले पर रहने वाले मोहम्मद आकिब मो हबीब शेख (23) की बाइक घर मे रखा था। जब बिल्डिंग की हालत खराब होने लगी इसी दौरान वह अपने मित्र सिराज को लेकर बाइक को नीचे लाने चला गया इसी दौरान बिल्डिंग बैठ गई और दोनों की मौत हो गई। बताते हैं कि मोहम्मद आकिब की शादी इसी बिल्डिंग के तल महले पर रहने वाली एक लड़की के साथ तीन माह बाद होने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसकी हादसे में मौत हो गई। आकिब तीन भाई है उसके दो भाई सऊदी में रहते है। जहां पर टिकट न मिल पाने के कारण भाई के मिट्टी में नही आ सके।

बिल्डर व उसकी माँ पर केस दर्ज
स्थानीय पिराणीपाड़ा इलाके में हुए बिल्डिंग हादसे के जिम्मेदार बिल्डर मुनव्वर अली अहमद हुसैन अंसारी (48) व उसकी माँ पर हादसे के जिम्मेदारी का केस दर्ज कर बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसकी मां अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। स्थानीय शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने बताया कि हादसे के बाद इसके जिम्मेदार बिल्डर मुनव्वर अली अहमद हुसैन अंसारी(48) व उसकी माँ पर आएपीसी की धारा 304 A, 337 व 34 के तहत केस दर्ज कर शांतिनगर पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ममता डिसूजा ने बताया कि इस हादसे के जिम्मेदार किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा चाहे वह कोई भी हो।

मुनव्वर बिल्डिंग के कारण डैमेज हुई सय्यद अपार्टमेंट, 20 परिवार को निकाला गया

मुनव्वर बिल्डिंग धराशाई होने के समय सैय्यद बिल्डिंग पर गिर गई जिसके कारण इस बिल्डिंग का जहां एक हिस्सा डैमेज हो गया वहीं इसके साथ पूरा बिल्डिंग हिल गया। इस हदके के बाद इलाके में मिट्टी ही मिट्टी हो गई और क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बिल्डिंग इतने जोर आवाज के साथ गिरी की आस पास के इलाके में बम फटने जैसा आवाज हुआ जिसके कारण बिल्डिंग के आस पास रहने वाले लोग इतने डर गए कि वे मारे भय रात भर सोए तक नहीं। इधर इस हादसे में डैमेज हुए बिल्डिंग में रहने वाले 22 फ्लैट के 110 लोगों से मनपा प्रशासन ने घर खाली करा लिया है जिसके कारण भरी बारिश में वे बेघर हो गए हैं साथ ही 31 लोगों को मनपा ने नोटिस भी दी है। लोगों का कहना है कि मनपा प्रशासन की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।



from New India Times https://ift.tt/30vKZKh