भोपाल। प्रज्ञा ठाकुर के बयान कभी धमाका करते हैं तो कभी आग सुलगा देते हैं। ताजा बयान आग सुलगा रहा है। भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वाकांक्षी अभियान 'स्वच्छ भारत योजना' पर तंज कसा है। प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान जब स्वच्छता का मामला उठा और लोगों ने सांसद से इसकी मांग की तो प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं। हम आपके शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल भी सांसद नहीं बनाए गए हैं। हमें जिस काम के लिए सांसद बनाया गया है, वो काम हम इमानदारी से करेंगे।
सवाल के जवाब में प्रज्ञा ठाकुर कुछ नाराज भी नजर आ रहीं थी. उन्होंने तल्ख लहजे में पूछा कि आप ऐसा सासंद चाहते हैं क्या। उनके बयान के बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं। अपने बयान के आखिर में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं, आज भी कह रहे हैं और आगे भी कहते रहेंगे।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान
एटीएस महाराष्ट्र के चीफ हेमंत करकरे की मौत मेरे श्राप के कारण हुई।
मैने बावरी मस्जिद पर चढ़कर उसे ढहाया। इसका मुझे गर्व है।
नाथूराम गोडसे महान थे, महान हैं, और महान ही रहेंगे।
नाथूराम मामले में तो पीएम नरेंद्र मोदी तक ने कहा था कि 'मैं प्रज्ञा सिंह को कभी माफ नहीं कर पाउंगा।'
हालांकि ज्यादातर बयानों के बाद प्रज्ञा सिंह ने माफी भी मांगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2GpQD90
Social Plugin