भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में शनिवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें संविदा के आधार पर काम करने वाले अतिथि शिक्षकों की पीएचडी फीस माफ करने का प्रस्ताव रखा गया। अंत में तय हुआ है कि गेस्ट फैकल्टी की 50% फीस माफ कर दी जाएगी।
तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल ने पूछा कि जब स्टूडेंट्स से फीस लेते हैं तो फैकल्टी को वेतन भी मिलता है, ऐसे में इनकी फीस माफ करना कितना सही है? इस पर विवि ने तर्क दिया कि विवि की रेगुलर फैकल्टी के लिए पूरी फीस माफ करने का ईसी का ही निर्णय है। कॉन्ट्रेक्ट फैकल्टी का वेतन उनकी तुलना में कम होता है, इसलिए यह प्रस्ताव रखा है।
इसके चलते अब सभी फैकल्टी की 50% फीस ही माफ करने पर सहमति बनी है। बैठक में ऑटोनोमस कॉलेजों के छात्रों को भी चांसलर्स स्कॉलरशिप देने, एमपीटेक इनोवेटिव चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता को 1 लाख रुपए पुरस्कार देने आदि मुद्दों पर सहमति बनी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2JX2mhb

Social Plugin