COLLEGE में एडमिशन नहीं हुआ तो छात्रा ने किया सुसाइड | INDORE NEWS

इंदौर। पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने पर कॉलेज में एडमिशन (Admission in college) नहीं होने से परेशान एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या (Student did suicide) कर ली। 

लसूड़िया पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार शाम निरंजनपुर में रहने वाली 18 वर्षीय आकांक्षा चौहान (Akanksha Chauhan) ने जहर पीकर जान दे दी। वह 12वीं पास हो चुकी थी। मकान बनाने का काम करने वाले पिता राजकुमार चौहान (Rajkumar Chauhan) ने बताया कि गुरुवार रात को उसे बुखार आया था। उसे दवाई दी। अगली सुबह उठी और कॉलेज चली गई। शाम को वह घर आई और फिर उसने जहरीली दवाई पी ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि वह कॉलेज पढ़ने के लिए कहती थी, लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति अभी इतनी ठीक नहीं थी। 

मैंने उसे कहा कि अगली बार तेरा एडमिशन करवा दूंगा, लेकिन वह दुखी हो चुकी थी। उसका कहना था कि उसकी सहेलियां एक साल आगे बढ़ जाएंगी। इसी तनाव में वह बीमार भी पड़ गई थी। परिवार में उसकी मां और भाई भी है।




from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2yjAs8O