भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के माननीय मंत्री निर्देशानुसार प्रदेश स्तर मे 25-07-2019 को वृक्षारोपण किया गया। इसी तारतम्य भोपाल मे आज माननीय श्री सुखदेव पांसे मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्धारा लहारपुर स्थित मेकेनिकल खंड के नवनिर्मित भवन के परिसर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्धारा विभिन्न प्रकार 300 पोधो का रोपण किया गया माननीय मंत्री जी ने अपने उद्धबोधन मे कहा कि जो एक ग्लास पानी पीता है उसे एक पोधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करना चाहिए और पोधे को वृक्ष बनते देखकर खुश होना चाहिए वृक्षारोपण के पुण्य अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के सेकङो अधिकारी कर्मचारी साक्ष्य बने आज आम,अमरूद, बरगद,शीशम,पीपल एवं कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पोधों का रोपण किया गया हेमा हायरसेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्धारा इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ पोधा रोपण किया।
इस पावन अवसर पर विभाग के प्रमुख अभियंता श्री सी एस संकुले,श्री के के सोनगरा प्रमुख अभियंता (सलाहकार) श्री ए के जैन मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र, श्री बी एम सोनी प्रबंधक जल निगम,श्री अशोक बघेल मुख्य अभियंता मेकेनिकल खंड, श्री अनुराग श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री(प्रशासन)श्री उदित गर्ग कार्यपालन यंत्री मेकेनिकल खंड, श्री आर बी राय अध्यक्ष लो.स्वा.यां विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा माननीय मंत्री जी को एक एक पोधा देकर स्वागत किया गया श्री सुनील दुबे वृक्षमित्र एवं श्री शोऐब सिद्धिकी सचिव, लो स्वा.यां विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा टिशू कल्चर से तैयार लोंग तुलसी का पोधा माननीय मंत्री जी भेट किया
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Y6kNce

Social Plugin