पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर नगर निगम के पार्षद विनोद सिंह माटू यादव ने वार्ड 14 में सेवानगर में स्थित एक शासकीय स्कूल का बच्चों द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर निरीक्षण सात दिन पहले किया था। स्कूल में मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) निम्न स्तर का पाया था जिसकी शिकायत ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी से की गई थी।

गुरुवार को पार्षद माटू यादव ने स्कूल के मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) का दुबारा निरीक्षण किया तथा बच्चों से भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि अब भोजन का स्तर पहले से बेहतर हो गया है, यहाँ अब बच्चों को अच्छा खाना मिल रहा है साथ ही स्कूल के हेड मास्टर ने पार्षद माटू यादव से स्कूल के बच्चों लिए एक कूलर की मांग की। पार्षद ने जल्द ही बच्चों के लिए कूलर लगवाने का आश्वासन दिया है।
from New India Times https://ift.tt/2MdzN0E
Social Plugin