इंदौर। पेशी पर इंदौर से आष्टा गए एक बदमाश ने हथकड़ी से वकील पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बुधवार को आष्टा कोर्ट परिसर में हुई इस घटना से वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार धारा 395 के एक मुलजिम मलखान सिंह जोसफ (Mulzim Malkhan Singh Joseph) को बुधवार को इंदौर से आष्टा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा था तभी अचानक आरोपी ने अपने ही वकील अर्जुनसिंह सेंधव (Advocate Arjun Singh Sandhav) पर हथकड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपी के साथ गए पुलिसकर्मियों व स्थानीय वकीलों ने घायल वकील को आरोपी के चंगुल से अलग कर घायल वकील को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना से स्थानीय वकील आक्रोशित हो गए और मामले की शिकायत करने स्थानीय थाने पर पहुंच गए। वकीलों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2JM1Y56

Social Plugin