वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निघासन पुलिस ने मादक पदार्थ सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि भारत और नेपाल के बीच चोरी छिपे यह शातिर अपराधी मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।पुलिस अधीक्षक खीरी ने चारों शातिर अपराधियों को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रोत्साहन धनराशि दी है।आपको बता दें कि यह पूरी मामला जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली निघासन का है।
शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक खीरी के दिशानिर्देशन में अपराधों व जुर्म जरायम पर अकुंश लगाने के लिए पूरे जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ वाहन चैकिंग, पैदल गस्त, वारंटी वांछित अपराधियों की तलाश आदि अभियान निरंतर जारी है। इसी श्रंखला में प्रभारी निरीक्षक निघासन दीपक शुक्ला के नेतृत्व में स्वाट टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र में वांछित वारंटी व संदिग्ध व्यक्तिओं की तलाश अभियान के अन्तर्गत रात्रि गस्त की जा रही थी कि उसी समय पलिया निघासन रोड पर लोनियनपुरवा तिराहे के पास एक कार विटारा ब्रेजा Z D I UP 31 BA 5283 तेज रफ्तार व संदिग्ध अवस्था में आ रही दिखाई दी। मौके पर गुप्त सूचना के अनुसार पहले से ही खड़ी पुलिस को देखकर कार चालक ने पलक झपकते ही कार भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सरकारी गाड़ी से दौड़ाकर मुठभेड़ के दौरान कार को अपनी गिरफ्त में ले लिया फिर उसके बाद जामा तलाशी ली गई जिसमें चार लोग सवार थे। मोहम्मद मिंया पुत्र लड्डन उम्र 30 वर्ष निवासी देवी स्थान मोहम्मदी, लबी उर्फ गुड्डू पुत्र यासीन खां निवासी अंगदपुर थाना मैंलानी, इलियास पुत्र नबीउल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भुड़वारा, अफसर अली पुत्र मुस्तफा अली उम्र 22 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कालोनी कोतवाली गोला गोकर्णनाथ के पास से जांच पड़ताल के बाद दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा नकद 1050 रूपयें और 649 ग्राम कोकीन पाउडर बरामद हुआ। बरामद कोकीन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की बताई जा रही है। पुलिस की मानें तो चारों व्यक्ति शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कई बार जेल जा चुके है। यह इसी प्रकार से चोरी छिपे भारत और नेपाल के बीच मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार करते थे।
इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हमराही प्रभारी निरीक्षक एस.आई.सत्य प्रकाश यादव, एस.आई.नरेन्द्र प्रताप निघासन, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्वाट टीम उपनिरीक्षक सर्वेश पाल सिंह, उपनिरीक्षक राहुल सिंह, आरक्षी मृत्युंजय पाण्डेय, रवि पाठक, स्वाट टीम आरक्षी अजीत सिंह, पुनीत राय, अजीत यादव, कुलदीप, योगेश तोमर, सराफत अली मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने इस गुडवर्क व टीम की हौसला अफजाई के लिए पूरी टीम को दस हजार रूपयें की धनराशि बतौर पुरस्कार स्वरूप प्रदान की है। गिरफ्तार चारों शातिर अपराधियों को मुकदमा अपराध संख्या 458/19, धारा 307 IPC (पुलिस मुठभेड़) मु.अ.सं.459/19 धारा 8/20 NDPS एक्ट, मु.अ.सं.460/19 धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
from New India Times https://ift.tt/2LF7ZD6
Social Plugin