इंदौर। BRTS पर मंगलवार देर रात एक डॉक्टर घायल हालत में पड़ा मिला। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे एमवाय अस्पताल ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के बाद दोस्त उसे पीटकर यहीं छोड़ गए थे। उसने काफी शराब पी रखी थी।
एसआई मोहन मालवीय ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बीआरटीएस पर घायल हालत में पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो एक युवक वहां पड़ा हुआ था। उससे पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया। मुश्किल से उसने अपना नाम विवेक चौहान बताया। घायल युवक एमवाय अस्पताल में डॉक्टर है। उसे 108 से एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि घायल युवक दोस्तों के साथ रात में पार्टी कर एक होटल से निकला था। सभी कार में बैठकर जा रहे थे, बीरआरटीएस पर किसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। जिसके बाद गीताभवन चौराहे पर कार सवार दोस्तों ने उसे हॉकी से पीटा और वहीं फेंककर चले गए। लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2XWQyEq

Social Plugin