इंदौर। एमबीए की पढ़ाई करने आए छात्र ने इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि उसे रूम मेट और उसके दोस्तों ने शराब पीकर पीटा। उन्हाेंने उससे कहा - एक गैंग से मेरा कांट्रेक्ट हो गया है। अब किडनी और तेरी आंख बेच दूंगा।
रूम मेट और दोस्तों के डर से छात्र ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर अपने मोबाइल स्टेटस पर डाल दिया।हीरानगर पुलिस के अनुसार हरदा के पीपल्याकला गांव में रहने वाले 21 वर्षीय एमबीए छात्र विजय पिता महेश कहार (Vijay Kahar father Mahesh Kahar) ने गणेश नगर में फांसी लगा ली। वह हरदा के समसाबाद के कपिल राजपूत (Kapil Rajput) के साथ कमरे में रहने के लिए 15 दिन पहले ही आया था। कपिल ने ही उसे पढ़ाई करने के लिए इंंदौर बुलाया था।
सोमवार सुबह विजय के परिजन ने पुलिस को सूचना दी है कि उसने फांसी लगा ली है। उसके मोबाइल स्टेटस पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कपिल और उसके दोस्तों द्वारा पीटने, डराने व किडनी बेचने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि दोस्तों ने उसे इतना डरा दिया था कि वह सदमे में आ गया था।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2GB0wAG

Social Plugin