झांसी के पत्रकार अरशद आब्दी को उनकी मां ने किया बेदखल

साबिर खान, झांसी/लखनऊ (यूपी), NIT:

झांसी के पत्रकार अरशद आब्दी को उनकी मां ने बेदखल कर दिया है। उनकी मां ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि…

मैं श्रीमती सिकंदर इक़बाल पत्नी स्व0 सैय्यद शाहिद रज़ा आब्दी मूल निवासी 135 मेवातीपूरा अंदर उनाव गेट झांसी खास
१÷ यह कि शपथकर्ता शपथपुर्वक निम्नलिखित श्रीमती सिकन्दर इक़बाल स्व0 सैय्यद शाहिद रज़ा आब्दी मै पूरे होशो हवास में बायांन देती हूं और बिना किसी के बहकावेंमें एवं बिना किसी के दबाव में सत्यापित बायांन देती हूं कि मेरा बड़ा पुत्र अरशद आब्दी उम्र क़रीब 31 वर्ष आए दिन घर मे बेजा हरकतें करता है कभी मेरे छोटे पुत्र इरशाद आब्दी से पैसे की माँग करता रहता है तो कभी मुझसे पैसो की मांग करता है आख़िर कार में अपने बड़े पुत्र अरशद आब्दी इन हरकतों से तंग आकर अपनी चल अचल सम्पत्ति से पूरे होशों हवास में बे दख़ल करती हूँ आज के बाद से मेरा उक्त पुत्र अरशद आब्दी से मेरा या मेरे परिवार का कोई मतलब व सरोकार नही है वह अपने किरित्य वचन व किसी भी प्रकार के लेन देन लड़ाई झगड़े एवं किसी भी ग़लत कार्य का स्यम ज़िम्मेदार होगा अब मेरा अपने पुत्र अरशद आब्दी से मेरा एवं मेरे परिवार से किसी भी प्रकार का कोई वास्ता व सरोकार नही है एवं मेरा पुत्र अरशद आब्दी मेरे मकान में ऊपरी हिस्से में जिसमे एक कमरा एक लेट्रिन बाथरूम है जिसमे वो किराए से अपनी पत्नी शमा बानों और अपने 16 माह के पुत्र के साथ रहता है जिसका किराया 1700 पिर्ति हर माह वक़्त पर अदा करता है मै शपथकर्ता तस्दीक़ करती हूं उपरोक्त शपथपत्र की धारा 1 लगायत 2 मेरे निजी ज्ञान से सब सच एवं सत्य है एवं यह तज़दीक़ दिनांक 24•7•2019• को बमुक़ाम जजी कम्पाउंट झाँसी में की गई है।



from New India Times https://ift.tt/2GvmgOf