ग्रामीण समस्या मुक्ती ट्रस्ट संस्था में धांधली, जांच कर कार्रवाई की मांग

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

ग्रामीण समस्या मुक्ती ट्रस्ट, 16 ,सनधाकरवाडी, वणी जिला यवतमाल नामक संस्था को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से काफी अनुदान प्राप्त होता है। यह संस्था गत कुछ वर्षो से केंद्र एवं राज्य सरकार के अनुदानित योजना में से गरीबों को काँडम लुब्रीकंट पाउच का वितरण करती है। यह कॉंड्म लुब्रीकंट खरीदी में बडी धांधली होने के आरोप अब लग रहे है। सरकार द्वारा खरीददारी के लिए बनाए नियमों का पालन इस संस्था ने नही किया है। प्राप्त जानकारी के नुसार माल की खरीदी न करते हुए दुकानदार को कमिशन देकर देयक निकाले गए। इस मामले की जांच करने की मांग की जा रही है साथ ही जिन दुकानों से कॉण्ड्म लुब्रीकंट के बील लिए गए उसकी भी जांच हो। दुकानदार ने GST भरी है या नही, दुकानदार कौन सी कंपनी से कॉंड्म लुब्रीकंट खरीदती है, उसके बील कितने दिए गए आदि की जांच करने की मांग हो रही है।



from New India Times https://ift.tt/2LGmTsL