रहीम हिंदुस्तानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलीराजपुर जिले के आजाद नगर की मॉडल स्कूल की कन्याओं व छात्रों को साईकल वितरण के अवसर पर विधायीका बहन भुरिया ने कहा कि शासन शिक्षा के प्रति बहुत सारी योजनाएं लागू कर आप जैसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहा है। आज मध्यप्रदेश शासन द्वारा आप लोगों को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है ताकि आप ग्रामीण अंचलों से यहां तक साइकिल की सवारी कर पढ़ाई करने के लिए आ सकें और शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तकों का भी वितरण किया जा रहा है। आप ग्रामीण अंचलों से आते हो दोपहर तक भुख लग जाती है इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यान भोजन के माध्यम से दोपहर में भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। बस आप अपना ध्यान अन्य गतिविधियों में ना लगाते हुए पढ़ाई पर लगाएं ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो सके। यह बात जोबट क्षेत्र की विधायिका बहन कलावती भूरिया ने साईकिल वितरण समारोह में कहीं।
इस अवसर पर आजाद नगर बी.ई.ओ. तोमर वरिष्ठ कॉग्रेस नेता मदन डावर, पार्षद नारायण अरोड़ा, लईक महोम्मद, इकराम अजनार, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनू भंवर, ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबा खान, नगर अध्यक्ष बबलु सनावर, राजू जायसवाल व आजाद नगर के कोंग्रेस कार्यकर्ता सहित संस्था के बालक-बालिकाएं उपस्थित थीं।
from New India Times https://ift.tt/2Yx62KH
Social Plugin