अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का आयोजन आठ जुलाई से

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के घोड़हरा नई बस्ती स्थित गंगाराम बाबा के स्थान पर नौ दिवसीय अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. अयोध्या के प्रसिद्ध संत बैरागीजी महाराज के तत्वावधान में 8 से 16 जुलाई तक आयोजित रूद्र महायज्ञ में 8 को प्रातः 5 बजे भव्य कलश शोभायात्रा, 9 को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं वेदी पूजन, 10 को अभिषेक एवं अग्नि प्राकट्य, 11 से 15 तक नित्य प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक पूजन कार्यक्रम, अपरान्ह 12 बजे से 4 बजे तक श्रीराम कथा प्रवचन, 4 बजे से 6 बजे तक हवन-पूजन, पुनः सायं 7 बजे से 11 बजे तक श्रीराम कथा प्रवचन के अलावे वृंदावन के आमंत्रित कलाकारों के द्वारा रासलीला का कार्यक्रम निर्धारित है. यज्ञ का समापन एवं भंडारा 17 जुलाई को संपन्न होगा. घोड़हरा वासियों ने समस्त जनपदवासियों से इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनने की अपील की है.

The post अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का आयोजन आठ जुलाई से appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2Jhx0li
via IFTTT