जिला प्रशासन ने अधिकारियों को प्रकाश एवं सफाई का दिया निर्देश
बलिया। श्रावण मास के सम्बंध में डीएम भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक सम्पन्न हुई. डीएम ने बताया कि शिव मंदिर, शिवालयों, बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की श्रावण मास यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो. इसलिए शिव मंदिर पर प्रकाश एवं साफ सफाई, सड़कों के गड्ढे, नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई.
डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि बालेश्वर मंदिर के समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष मंदिरों पर मेटल डिटेक्टर एवं सीसीटीवी कैमरे लगे थे. वह काम नहीं कर रहा था. बक्सर से मांझी घाट धाम पर जाने वाले सड़कों को श्रावण मास से पहले ठीक कर ले. सभी विभाग के अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जो मीटिंग में बात हुई हैं, उसको अतिशीघ्र निदान कराएं. क्योंकि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि श्रावण मास को सकुशल संपन्न कराएं.
कांवरिया भक्तों को सख्त निर्देश दिया कि मंदिर पर जाते समय डीजे धीमी आवाज में बजाए और केवल भक्ति गाना बजाये.
बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी रामआसरे, नगर मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दूबे, बांसडीह एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग, रसड़ा एसडीएम विपिन जर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह और समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे.
The post कांवरिया भक्तों को नहीं होगी कोई कठिनाई appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2XuiHxB
via IFTTT
Social Plugin