बलिया। भाकपा माले के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों का निजीकरण करना जनता के साथ धोखा है. वे शनिवार को सिकन्दरपुर के जिगिरसर में भाकपा माले के जिला स्तरीय कैडर कंवेशन में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्य काल के शुरूआत में स्टार्टअप इण्डिया और मेक इन इण्डिया का नारा दिया था. जो जुमला साबित हुआ. लेकिन दूसरे कार्यकाल के शुरूआत में ही उन्होने सरकारी संस्थानों को निजीकरण की प्रक्रिया को बजट में शामिल कर अपने मेक इन इण्डिया के नारे को साकार करना शुरू कर दिया है. वहीं डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी कर जनता के साथ धोखा किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ माले आन्दोलन करेगी. कार्यक्रम में 16 जुलाई को लखनऊ में राजस्तरीय कैडर कन्वेंशन और 30 जुलाई को कोलकाता में पार्टी के देश स्तरीय कैडर कन्वेंशन की तैयारी पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम को श्रीराम चौधरी, लक्ष्मण यादव, भागवत विन्द, नियाज अहमद, राधेश्याम चौहान शिव विलाश साह, जय प्रकाश शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, विजयशंकर राजभर, वशिष्ठ राजभर, लिलावती भारती, जनार्दन सिंह आदि ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त सिंह तथा संचालन पार्टी के जिला सचिव लाल साहब ने किया.
The post सरकारी संस्थानों का निजीकरण करना ही मोदी का मेक इन इण्डिया: माले appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Xsmg7z
via IFTTT
Social Plugin