यवतमाल विभाग को पंढरपूर यात्रा से प्राप्त हुई लाखों की आमदनी

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र के आराध्य पंढरपूर के विठ्ठल रूक्मिणी के दर्शन हेतु श्रध्दालुओं की भारी भीड पंढरपुर पहुंचती है। इस आषाएी मेले के लिए रापनि की ओर से 8 जुलाई से विशेष बसे छोड़ी गई। कुल 161 विशेष बसे इस समय यवतमाल से पंढरपुर के लिए चलायी गई जिसमें जिले से 7 हजार से अधिक श्रध्दालु रापनि के बस से पंढरपुर गए और दर्शन कर वापिस लौटे जिसके बाद रापनि विभाग द्वारा इस मेले में चलायी गयी विशेष बसों से हुए आमदनी का हिसाब किताब लिया गया। गत दो सप्ताह तक चलाई गयी इस विशेष सेवा से रापनि को 5 लाख 8 हजार 600 रूपए की आमदनी हुई है। यवतमाल जिला मुख्यालय समेत पुसद, वणी, उमरखेड, पांढरकवडा, दारव्हा, नेर, दिग्रस एवं रालेगांव के 9 डिपों के लिए विशेष बसे चलाई गई थी।वहीं बीते वर्ष यवतमाल विभाग से 145 बसें चलाई गयी थी. तब इन बसों ने 1 लाख 63 हजार 429 किमी का सफर किया था जो इस वर्ष बढकर 1 लाख 76 हजार 545 किमी हो गया। हर वर्ष पंढरपुर जाने वाले श्रध्दालुओं की संख्या बढ रही है और रापनि को अधिक विशेष बसें चलानी पड रही हैं। पंढरपुर के विठ्ठल रूक्मिणी पर पुरे महाराष्ट्र के भक्तों की अपार श्रध्दा है। जिले के कई गावों से दिंडी में भी पैदल सैकडों किमी का सफर तय कर पंढरपुर पहुंचनेवाले भक्त भी लौटते समय विशेष हो या साधारण सभी रापनि की बसों से लौटते है. जिसके कारण इस समय रापनि की बसें पुरी तरह भरी होती है जिसका लाभ रापनी भी उठा रही है।



from New India Times https://ift.tt/2GpxmnX