सेंट बिलाल कन्वेंट स्कूल मेें पौधारोपण कर मनाया गया बच्चों का जन्मदिन

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सेंट बिलाल कन्वेंट स्कूल मेें बच्चों का जन्मदिन पौधारोपण कर एक नई मुहिम के साथ मनाया गया। संस्थान के हर्षदीप सिंह कक्षा 7, नईमा गाज़ी कक्षा 8, आरुषि पांडेय कक्षा 9 के जन्म दिवस के अवसर पर संस्थान के प्रांगण में बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते हैं”। कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है।
अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।
प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।

वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है तब भी कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं। बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रबंधक अशरफ बिलाल, सबाहत इफ्तिखार, जावेद खान, मुन्ना लाल त्रिपाठी, अमोल मिश्र नफीस अहमद, एजाज़ अहमद, इरम फातिमा, समरीन खान, सना अंसारी, समेत संस्था के समस्त अध्यापकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।



from New India Times https://ift.tt/2JKkM4H