जिला सीतापुर के चौकी नीमसार में पीआरडी जवानों ने किया वृक्षारोपण

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

जिला सीतापुर के चौकी नीमसार में पीआरडी जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें चौकी नीमसार के युवक मंगल दल के अध्यक्ष अशर्फीलाल एवं ड्यूटी चार्ज महानंद यादव रामनारायण राजेंद्र प्रसाद तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। मौजूद लोगों को वृक्षारोपण को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अनिवार्यता के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि पर्यावरण क्षरण को रोकने के लिए एक उपाय मात्र वृक्षारोपण ही है जिससे भविष्य में आने वाली गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है क्योंकि आने वाले भविष्य में बड़ी-बड़ी घटनाएं होने की संभावना पाई जाती है इससे बचने के लिए सिर्फ वृक्षारोपण ही अनिवार्य उपाय है। युवक मंगल दल की टीम इसी प्रकार से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण तथा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।



from New India Times https://ift.tt/32nllsG