कासिम खलील, ब्यूरो चीफ, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:

राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर मलकापुर से नांदुरा की ओर पल्सर बाइक से जा रहे दो लोगों को ट्रक की चपेट में जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के ताजापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में बाइक चकनाचूर हो गई है।
मृतकों के जेब से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि वे ग्राम पटोली तहसील, जिला ताजापुर, मध्यप्रदेश के निवासी हैं जिनके नाम विरेंद्रसिंह राजपूत तथा बलरामसिंह राजपूत हैं। यह हादसा आज शुक्रवार 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। मृतक अपनी बजाज पल्सर बाइक से मलकापुर से नांदुरा की दिशा में जा रहे थे और एक वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया तथा उनकी बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मलकापुर शहर पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील देशमुख, पत्रकार गजानन ठोसर, कांस्टेबल मदन पवार, मिलिंद ताकतोड़े, रामेश्वर वाघमारे, अनीस पठान, सिद्धार्थ सुरड़कर,हाइवे ट्रैफिक के सुरेश गवई, नंदकिशोर पवार, कुणाल चौहान, संजय पठार, रविंद्र व्यवहारे आदि घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा किया। मृतकों के पास से मिले मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक वाहनों की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते थे। मामले की अधिक जांच पुलिस कर रही है।
from New India Times https://ift.tt/2G7tiso
Social Plugin