हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में ग्राहक सेवा केन्द्र दिलाये जाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार तेजराम जयसवाल धरमपुर थाना तालगांव बिसवां सीतापुर अपना एक जनसेवा केंद्र का सचालन करते हैं, एक जनवरी 2018 को समय लगभग दो बजे के करीब सत्येन्द्र वर्मा पुत्र अखिलेश कुमार वर्मा एवं अभिषेक वर्मा निवासी मझिगवां थाना मानपुर सीतापुर आये और कहने लगे कि तुम्हें ग्राहक सेवा केंद्र स्टेट बैंक का दिला देंगे इसके लिए तुम्हें एक लाख अस्सी हजार दो सौ उन्नीस रुपये हम दोनो के एकाउंट मे लगाने पड़ेंगे। तेजराम ने सारी बात समझ कर इन लोगों के बहकावे में आकर दोनों लोगों के खाते जो इस प्रकार है खाता सं. 37898100013441 बैंक आफ बडौदा शाखा बिसवां व खाता स. 4597862162099सतेन्द्र वर्मा आईसीआईसीआई बैक शाखा बिसवां में खाते से डाल दिया और समय समय पर इन लोगों से बात करते रहे। इस तरह दो वर्षों से दोनों युवक बेवकूफ बना रहे हैं, न तो सेन्टर दिया और न रुपए वापस करना चाहते हैं। इस दौरान तेजराम जयसवाल इन लोगों के घर गये और रुपये मांगे तो यह लोग मारने पर आमादा हो गये एवं गालियां देने लगे और कहा कि तुम्हारा रुपये अब वापस नहीं करूंगा, तुमसे जो बन पडे वो मेरा कर लेना और मेरै यहां दोबारा मत आना नहीं तो मारेंगे। इस तरह ये लोग पता नहीं कितनों को बेवकूफ बना कर लाखों रुपये हड़प रहे हैं। इस सम्बध मे प्रार्थी तेजराम जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर, जिलाधिकारी सीतापुर को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत कर रुपये दिलाये जाने और इन लोगों पर विधिक कार्यवाही किये जाने एवं मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।
from New India Times https://ift.tt/2Sce8qu
Social Plugin