प्रीति श्रीवास्तव, जयपुर (राजस्थान), NIT:

तोतुका भवन जयपुर में नृत्यांशी कला सोसाइटी को कला संस्कृति बचायो अभियान के सहारनिये कार्य करने के लिए तथा राजधानी में समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड व श्री चंद्रशेखर जी संगठन महामंत्री बीजेपी के द्वारा सम्मानित किया गया।

आशी अहाना संस्था की संस्थापक शिखा जी और प्रदेश अध्यक्ष पूनम जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘अभिनंदन’ के लिए नृत्यांशी कला सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष बृज किशोर, सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने संस्था के सभी सदस्यों की ओर से आशी अहाना संस्थान को तहदिल से शुक्रिया अदा किया।
from New India Times https://ift.tt/2l5zwRY
Social Plugin