निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

मछरेहटा ब्लॉक के संकुल लोहंगपुर में संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुंवर श्रीवास्तव के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में किया गया। जिनमें संकुल लोहंगपुर के अंतर्गत लगने वाले समस्त विद्यालयों ने भाग लिया। रैली पूरी तैयारी के साथ संकुल से होती हुई न्याय पंचायत लोहंगपुर होते हुए संकुल में समापन हुआ।समापन के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने बताया कि हर बच्चे को अच्छी और समुचित शिक्षा मिले,जिससे आगे चलकर बच्चे भावी कर्णधार बने।नामांकन ने वृद्धि कर विद्यालय को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।संकुल प्रभारी सत्य कुमार गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में श्रीमती आशा गौतम, सतीश कुमार, मोहम्मद फ़ारूक़, अवधेश कुमार, रामेश्वर दयाल, प्रा. शि.संघ, संगठनमंत्री सुशील पांडेय, फरह आमीन, शबनम जहाँ, अमित गुप्ता, अभिभावक, बच्चे व कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।



from New India Times https://ift.tt/2YsWODn